समलेश्वरी एक्सप्रेस की ओएचई वैन से टक्कर
samleshwari express


इंजन में लगी आग,तीन की मौत,दर्जनों घायल 
 हावड़ा से जगदलपुर आ रही समलेश्वरी एक्सप्रेस  | उसी  ट्रैक पर सामने से आ रही ओएचई वैन से टक्कर होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई | टक्कर लगने से  इंजन में आग लग गई और ट्रेन के  दो कोच पटरी से उतर गए | दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने तथा ओएचई वैन के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है |
हावड़ा से जगदलपुर आ रही समलेश्वरी एक्सप्रेस  ओडिशा स्थित  सिंहपुर रोड स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई | समलेश्वरी एक्सप्रेस की उसी ट्रैक पर सामने से आ रही ओएचई वैन से टक्कर हो गई | दुर्घटना में समलेश्वरी के इंजन में आग लगने और दो कोच के पटरी से उतरने की खबर  है | दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं और   ओएचई वैन में सवार  तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है | बताया जाता है कि रेल में 148 यात्री सवार थे | इन्‍हें रायगढ़ भेजा गया  | यात्रियों को ले जाने के लिए दो बसों का इंतजाम  कर उन्हे सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया गया | रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं | रेलवे सूत्रों के अनुसार, केटागडा और सिंहपुर में ड्यूटी पर तैनात दो स्टेशन मास्टरों को निलंबित भी  कर दिया गया है 

Dakhal News 26 June 2019

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.