हल चलाने में माहिर हैं सांसद चुन्नीलाल
chunni lal


महासमुंद के संसद और उनका हल 
कुछ नेता पद और प्रतिष्ठा पा कर अपनी असलियत भूल जाते हैं वहीँ हमारे समाज में ऐसे भी नेता हैं जो हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं | सांसद चुन्नीलाल साहू संसद से दो दिन का अवकाश होने पर महासमुंद अपने घर पहुंचे और बारिश हुई देखी तो लग गए खेत जोतने |
महासमुंद से सांसद चुने गए चुन्नीलाल साहू  ने सदन में शपथ ली और दो दिन की छुट्टी मिलने पर अपने घर महासमुंद पहुंचे | इस समय छत्तीसगढ़ बारिश की आगोश में है | सांसद चुन्नीलाल ने देखा कि ये समय जुताई के लिए उपर्युक्त है | तो वे हल लेकर अपने खेत जोतने लग गए | चुन्नीलाल ने चुपचाप हमेशा की तरह अपने खेतों की जुताई की , चुन्नीलाल की जगह कोई और सांसद होता तो इस मौके पर मीडिया को जरूर बुलाता लेकिन उन्होंने इस काम को हमेशा की तरह चुपचाप किया  उनके परिजनों ने इसके कुछ फोटो ले लिए थे | उसे सांसद चुन्नीलाल ने जरूर शेयर किया है | अब ये फोटो सोशल मीडिया में वाइरल हो रहे हैं |

Dakhal News 26 June 2019

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.