
Dakhal News

पहले हफ्ते में मोदी की बायोपिक ने ठीक किया। कम लागत को देखते हुए यह कमाई बढ़िया है। कुलमिलाकर फायदा का सौदा दिख रहा है। बता दें कि इसने बढ़िया वीकेंड बिताया था। शुरुआती तीन दिन में केवल 1200 स्क्रीन्स पर होते हुए भी इसकी कमाई 11.76 करोड़ रुपए रही। फिल्म औसत है, समीक्षाओं में इसे कम तारीफ मिली है। फिर भी लोग इसे देखते रहे जिसकी वजह मोदी का फिर पीएम बनना भी रहा।
इस दिन फिल्म को गुरुवार से भी कम कमाई हुई। गुरुवार को इसे 1.31 करोड़ रुपए मिले थे और शुक्रवार की कमाई 1.15 करोड़ रही। इसकी कुल कमाई 20.36 करोड़ रुपए हो गई है। बता दें कि पहले हफ्ते में इसने 19.21 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे हफ्ते में इसे 5 जून तक कमाई का मौका मिलेगा। 5 जून को सलमान खान की 'भारत' रिलीज होगी, फिर इसका कमाना मुश्किल है। तब तक यह फिल्म छह करोड़ और कमा सकती है।तीन बार इसकी रिलीज डेट तय की गई। सबसे पहले इसे 12 अप्रैल को रिलीज किया जाना था, लेकिन फिर इसकी तारीख 5 अप्रैल कर दी गई। लेकिन यह 5 अप्रैल रिलीज ही नहीं हो पाई क्योंकि चुनाव आयोग से इसे रोक दिया और मतदान के बाद रिलीज करने का आदेश दिया। आखिर में फिल्म 24 मई को रिलीज हो पाई।हीरो विवेक ओबेरॉय को इसमें खासी तारीफ मिल रही है। लोगों को यह पसंद आया कि विवेक ने पीएम मोदी को पूरी तरह कॉपी नहीं किया है। इसका जबरदस्त प्रचार हुआ था और इसका फायदा भी फिल्म को है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |