
Dakhal News

दे दे प्यार दे' की तीसरे हफ्ते की दौड़ शुरू हो गई है। इस हफ्ते को केवल 5 दिन का ही माना जाएग क्योंकि सलमान की फिल्म 'भारत' 5 जून को आ रही है। पहले हफ्ते में अजय-रकुल की फिल्म ने 61.05 करोड़ रुपए कमाए थे और दूसरे हफ्ते में इसे 23.44 करोड़ रुपए मिले। अब तीसरे शुक्रवार को 1.96 करोड़ रुपए मिले हैं। इससे कुल कमाई 86.45 करोड़ रुपए हो गई है। अब ज्यादा से ज्यादा छह करोड़ इसे और मिल सकते हैं। इस तरह 100 करोड़ की राह मुश्किल लग रही है और सफर 96 करोड़ के करीब समाप्त हो सकता है।
वैसे यह कमाई सारे अंदाज को पछाड़ रही है। जानकार मान रहे थे कि इसे 88 करोड़ रुपए कुल कमाई बतौर मिल सकते हैं। एक हफ्ते पर शुक्रवार को रिलीज हुई 'पीएम नरेंद्र मोदी' और 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' से भी इसने बेहतर कमाया है। रोज ही इन दोनों फिल्म से ज्यादा कमाई अजय-रकुल की फिल्म ला रही थी। अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू स्टारर को तीन से चार स्टार रेटिंग, समीक्षाओं में मिली है। समीक्षकों ने इसकी तारीफ की और देखने वालों ने भी, इसी के दम पर यह कमा रही है। वैसे इसका ट्रेलर भी काफी पसंद किया गया था और इसने जबरदस्त माहौल बनाया। दो हफ्तों के बाद भी यह 'अलादीन' के बाद दूसरी पसंद बनी हुई है। दो हफ्ते पहले भारत में 3100 स्क्रीन्स पर इसे रिलीज किया गया था, लेकिन अब यह कम स्क्रीन्स पर है। इसकी लागत 60 करोड़ बताई जा रही है। फिल्म में तब्बू और अजय के साथ रकुल की भी काफी तारीफ है। निर्माता लव रंजन ने इसे लिखा है। लव ने ही 'सोनू के टीटू की स्वीटी' बनाई थी, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। 'दे दे प्यार दे' को लव ने निर्देशित नहीं किया, इसे अकीव अली ने डायरेक्ट किया है। इसमें जिम्मी शेरगिल और कुमुद मिश्रा के कैमियो भी काफी मजेदार रहे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |