पाक विदेश मंत्री जैश के बारे में पूछा गया तो हकलाने लगे
jesh aatankvadi

खबर इस्लामाबाद से । पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रवैये ने पाकिस्तान की परेशानी बढ़ा दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी यह कबूल कर चुके हैं कि जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है और वहां की सरकार उसके संपर्क में है। इस बीच, कुरैशी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जैश के बारे में पूछे जाने पर वे हकलाने लगते हैं। आप भी देखिए -

दरअसल, बीबीसी के इंटरव्यू के दौरान कुरैशी ने कहा था कि जब जैश के लोगों से पूछा गया तो उन्होंने पुलवामा हमले में हाथ होने से इन्कार कर दिया। इसके पर पूछा गया कि पुलवामा हमले के बाद जैश से किसने संपर्क किया था, तो कुरैशी जवाब नहींं दे सके। वे हकलाने लगे और फिर किसी तरह स्थिति को संभालने की कोशिश में जुट गए।

बकौल कुरैशी, हमें इस पर यकीन नहीं है कि जैश ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस पर जब पत्रकार ने पूछा, आपको इस बात का यकीन नहीं है कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान में स्थित है? उन्होंने हमले की जिम्मेदारी ली है। कुरैशी ने जवाब दिया, इसमें कोई संदेह नहीं है। संदेह इस बात पर है कि जब जैश-ए-मोहम्मद से संपर्क किया गया तो उन्होंने इससे इनकार किया।'

 

Dakhal News 3 March 2019

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.