
Dakhal News

सैफ अली खान ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और सैफ इस फिल्म के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि इस भूमिका के लिए सैफ अली खान ने अपना पूरा समर्पण दिया हुआ है और वह लगातार इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैंl फिल्म के सेट पर मौजूद सभी लोग उनके इस समर्पण से और दमदार अभिनय से बहुत प्रभावित हैंl वह हर सीन को कई अलग-अलग प्रकार से कर रहे हैं और कम से कम 7 से 10 टेक अलग-अलग अंदाज में दे रहे हैंl ताकि उससे जुड़ा हुआ हर शॉट एकदम परफेक्ट होl
ये तो पहले ही घोषित किया जा चुका है कि अजय देवगन इन दिनों एक हिस्टोरिकल ड्रामा 'तानाजी - द अनसंग वॉरियर' बना रहे हैं। इस फिल्म में वो लीड रोल में होंगे और उस योद्धा की राह में जो रोड़ा बनने वाला है उसका किरदार सैफ़ अली खान को सौंपा गया है। सैफ़ ने इस रोल की पुष्टि करते हुए कहा था कि उन्होंने इस फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर दी है लेकिन वो अपने रोल के बारे में बहुत अधिक नहीं बता सकते। लेकिन ये फिल्म बाहुबली जैसी भव्य बनने जा रही है और अजय ने पैट्रियोटिक और हिस्टोरिक जॉनर को बड़ी ही बखूबी से चुना है और बच्चों के लिए ये बड़ी भी रोचक फिल्म होगी।
गौरतलब है कि सैफ अली खान फिल्म बाजार के अलावा जल्द फिल्म हंटर में भी नजर आएंगेl फिल्म बाजार में वह एक स्टॉक मार्केट ब्रोकर की भूमिका निभा रहे हैंl यह फिल्म जल्द रिलीज़ होने वाली हैl इस फिल्म में उनके अलावा रोहन मेहरा और चित्रांगदा सिंह की अहम भूमिका हैl
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |