
Dakhal News

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वह राष्ट्रपति चुनकर ना आते तो पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा उत्तर कोरिया पर हमले के लिए पूरी तैयारी कर चुके थे। उन्होंने पूर्ववर्ती ओबामा प्रशासन पर दोनों देशों के संबंध सुधारने में विफल रहने का आरोप भी लगाया।
ट्रंप ने गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं राष्ट्रपति निर्वाचित नहीं होता तो उत्तर कोरिया के साथ युद्ध हो जाता। ओबामा युद्ध के बहुत करीब पहुंच चुके थे। यह युद्ध इतना भयानक होता कि हजारों नहीं बल्कि लाखों लोग मारे जाते। यह विश्व युद्ध में तब्दील हो सकता था।'
अपने दावे को मजबूत करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'खुद ओबामा ने मुझे इस बारे में बताया था। राष्ट्रपति बनने के बाद से मेरे उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के साथ व्यक्तिगत और बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति संबंधों में सुधार हुआ है। हाल में किम ने मुझे पत्र भेजा है। मेरी और किम की जल्द बैठक की तैयारी को लेकर विदेश मंत्री माइक पोंपियो अगले महीने उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग जाएंगे।'
ट्रंप ने उम्मीद जताई कि कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर दोनों देशों के बीच समझौता हो सकता है। ट्रंप ने कहा, मेरे साथ अच्छे संबंधों के चलते किम भी यह समझौता चाहते हैं। ट्रंप ने मीडिया पर भी निशाना साधा और कहा, किम से मुलाकात करने पर मीडिया ओबामा को राष्ट्रीय नायक के तौर पर पेश करती।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |