Dakhal News
3 December 2024एक और स्टार किड के बॉलीवुड में कदम रखने की बारी है। यह हैं प्रनूतन बहल जिसे लांच कर रहे हैं सलमान ख़ान।
प्रनूतन को सलमान अपने प्रोडक्शन में बन रही उस फ़िल्म से लॉन्च करने वाले हैं जिसे नितिन कक्कड़ डायरेक्ट करेंगे। सलमान ने कुछ समय पहले ही अपने सोशल अकाउंट पर प्रनूतन की तस्वीर के साथ यह साझा किया था कि वो इस फ़िल्म के हीरो ज़हीर इक़बाल के साथ दिखाई देंगी। ज़हीर भी नया चेहरा हैं। बतातें चलें कि प्रनूतन अभिनेता मोहनिश बहल की बेटी और लेजेंड्री एक्ट्रेस नूतन की ग्रैंड डॉटर हैं।
मोहनिश ने लिखा कि प्रनूतन का बॉलीवुड डेब्यू मेरे परिवार के लिए बेहद ख़ुशी की बात है और इससे भी ज्यादा ख़ुशी मुझे यह है कि सलमान उन्हें लांच कर रहे हैं। मेरे करियर को बनाने में भी सलमान का बहुत बड़ा हाथ हैं। अगर सलमान नहीं होते तो मुझे एक्टर बनने का चांस नहीं मिल पाता। मैं बहुत खुश हूं कि इतने सालों की दोस्ती को आगे बढ़ाते हुए अब सलमान मेरी बेटी को भी लांच कर रहे हैं।
Dakhal News
17 September 2018
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|