
Dakhal News

अनुराग बसु की फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' के सीक्वल को लेकर लंबे समय से चर्चाएं हो रही थीं। खबर थी कि फिल्म में करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर की जोड़ी एक बार फिर से दिखाई देगी, लेकिन फिर अर्जुन कपूर के करीबी सूत्रों के मुताबिक अर्जुन ने खुद को फिल्म से दूर कर लिया है, क्योंकि अभी वह अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।
अब तक इसे लेकर अनुराग बसु ने खुद कोई घोषणा नहीं की थी, लेकिन अब उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कुछ जानकारी दी है। हालांकि अब भी उन्होंने स्पष्ट नहीं किया है कि वह किसी फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने इसी फिल्म को लेकर अपनी बात रखी है। अनुराग ने इस बारे में लिखा है कि किसी भी बड़ी फिल्म की कास्टिंग करना कम कठिन काम नहीं है। उन्होंने आगे लिखा है कि वह फिल्म की कास्टिंग तभी फाइनल मानेंगे, जब वह इसे पूरा कर लेंगे और यह पूरी तभी होगी, तब सारे एक्टर्स से उनके पास डेट्स मिल जाये। उन्होंने आगे लिखा है कि बहुत मुश्किल काम है, सबके कैलेंडर्स एक साल के लिए फुल हैं और मैं घोड़े पर सवार हूं। मैं आगे की जानकारी देता रहूंगा। फाइनल कास्ट की घोषणा जल्द ही होगी।
बता दें कि अनुराग की पिछली फिल्म जग्गा जासूस खास कामयाब नहीं रही थी। इसके बाद रणबीर कपूर और उनके बीच तनाव की भी खबरें आई थीं। हालांकि रणबीर कपूर ने यह बात स्पष्ट कह दिया कि वह उनसे किसी भी तरह से नाराज नहीं हैं और दोनों के बीच कोई भी तनाव नहीं है। कभी भी मौका मिलेगा तो वह दोबारा फिर से साथ काम करने को पूरी तरह से तैयार हैं। अनुराग की फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' एक कामयाब फिल्म थी। देखना यह है कि इस बार भी उन्हें वह कामयाबी मिल पाती है या नहीं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |