Patrakar Priyanshi Chaturvedi
भारत और कजाखिस्तान ने अपने रक्षा सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति जताई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को कजाखिस्तान के अपने समकक्ष कैरात अब्द्राखमानोव से मुलाकात की। प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के दौरान दोनों नेताओं के बीच कारोबार, ऊर्जा और सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी।
सुषमा ने प्रधानमंत्री बेकीतिझान सागिनतायेव से भी भेंट की। इस बैठक में कारोबार, निवेश, साझा फिल्म निर्माण, पर्यटन और व्यक्तिगत संपर्क बढ़ाने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि कजाखिस्तान मध्य एशिया में भारत का सबसे बड़ा कारोबार और निवेश साझेदार है।
सुषमा संसाधन समृद्ध मध्य एशियाई देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी मजबूत बनाने के प्रयासों के तहत तीन देशों कजाखिस्तान, किरगिस्तान और उजबेकिस्तान की यात्रा पर हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि 2009 से रणनीतिक साझेदार। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कजाखिस्तान के विदेश मंत्री कैरात अब्द्राखमानोव से मुलाकात की।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |