Dakhal News
21 January 2025पाकिस्तान में इमरान खान का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय हो गया है, लेकिन उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान इससे खुश नहीं हैं। चुनाव के बीच में अपनी किताब के जरिए इमरान पर निशाना साधने वाली रेहम का कहना है कि इमरान अब तक पाक अवाम के लिए हीरो थे, लेकिन अब वे आइटम नंबर बनकर रह जाएंगे। रेहम ने इशारों-इशारों में कहा कि इमरान चाहे पीएम की कुर्सी पर बैठे हों, लेकिन उन्हें चलाने वाले दूसरे लोग (आर्मी) हैं।
एक इंटरव्यू में रेहम ने कहा, इमरान ज्यादा दिनों तक पीएम नहीं रह पाएंगे। और जब उनकी कुर्सी जाएगी तो इज्जत भी चली जाएगी। बकौल रेहम, इमरान ने इन चुनावों में धर्म के नाम पर वोट मांगे हैं, जबकि निजी जिंदगी में वे जरा भी धार्मिक नहीं हैं। वे सुबह नमाज के लिए नहीं उठते। किसी इस्लामिक मान्यता का पालन नहीं करते हैं।
रेहम ने बताया कि 'इमरान की ख्वाहिश शुरू से कप्तान बनने की रही है। वे कभी भी एक सामान्य खिलाड़ी के रूप में टीम ने नहीं रहना चाहते थे। राजनीति में भी यही हुआ। पहले नवाज शरीफ और फिर परवेज मुशर्रफ ने उन्हें सियासत में आने का न्योता दिया था, लेकिन इमरान ने खारिज कर दिया, क्योंकि वे किसी के साथ राजनीति नहीं करना चाहते थे।'
'इसके बाद इमरान ने खुद की पार्टी बनाई। खुद उसके अध्यक्ष बने, चुनाव लड़े और अब आखिरी में वे प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।'
रेहम ने यह भी कहा कि इमरान के भारत में भी कई चाहने वाले हैं। वे भारत आते-जाते रहते हैं, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने भारत विरोधी बात कहीं। पाकिस्तान में जो भारत विरोधी बाते करते है, उसे आसानी से वोट मिल जाते हैं। इमरान के साथ भी यही हुआ।
रेहन ने नजर में यह इलेक्शन नहीं, सिलेक्शन है। पाकिस्तानी आर्मी ने इमरान को सपोर्ट किया है। इसलिए वे यहां तक पहुंच सके हैं।
Dakhal News
26 July 2018
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|