
Dakhal News

संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' के पोस्टर जारी किए जाने का सिलसिला बना हुआ है। आज जो पोस्टर आया है उसमें रणबीर कपूर की पूरी कद-काठी दिख रही है। यह बिल्कुल संजय की तरह ही है।
इस लुक का ही चेहरा बुधवार को आए पोस्टर में दिखाया गया था। इसमें रणवीर को संजय दत्त के 90 के दशक के लुक में देखा जा सकता है। यह वही दौर था जब सुभाष घई की 'खलनायक' रिलीज हुई थी। इसी दौरान संजय दत्त का टाडा मामले में जेल जाना हुआ था।
इस फिल्म के प्रचार में पैटर्न-सा बनता लग रहा है। रणबीर के हर लुक के दो पोस्टर जारी किए जा रहे हैं। एक पोस्टर में संजय दत्त बने रणबीर का चेहरा नजर आता है और दूसरे में पूरा शरीर। ध्यान दें तो सभी लुक फिल्म के पहले पोस्टर में दिखाए जा चुके हैं। अब एक-एक को अलग-अलग दिनों में रिलीज किया जा रहा है। हर लुक के दो पोस्टर। इस तरह लग रहा है कि कम से कम 10 से 12 पोस्टर कुल रिलीज किए जाएंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |