Dakhal News
आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म राज़ी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसमें आलिया का किरदार आपको चौंका सकता है। एेसा ही कुछ थियेटर्स में हाल ही में हुआ जब अचानक आलिया अॉडियंस से बात करने पहुंची। फिल्म में आलिया का किरदार स्पाय का है और अॉडियंस से भी वे स्पाय जैसे ही रूबरू हुईं।
आलिया ने सिनेमाघरों में बैठे दर्शकों से टू वे फेसबुक लाइव के जरिए अपनी आने वाली फिल्म राज़ी को लेकर बातचीत की। आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म राज़ी अभी तक की उनकी फिल्मों से बिल्कुल अलग है चूंकि इसमें उनका किरदार बिल्कुल अलग है। इस फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि आलिया की शादी एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी (विक्की कौशल) से होती है।
भारत से पाक आलिया बहू बनकर जाती है, लेकिन असल में उसका मकसद जासूसी करना है। बता दें कि राज़ी थ्रिलर फिल्म है, जिसे मेघना गुलज़ार ने डायरेक्ट किया है। खास बात यह है कि, आलिया अपनी इस फिल्म को लेकर सिनेमाघरों तक दर्शकों से खुद बात करने पहुंची वो भी टू वे फेसबुक लाइव के जरिए।
कोलकाता, मुंबई और दिल्ली के थियेटर्स में आलिया ने अॉडियंस से खुद बात कर अपनी फिल्म के बारे में बता की। इस दौरान उन्होंने अॉडियंस ने अपनी आने वाली फिल्म राज़ी के ट्रेलर के बारे में बात की। आपको बता दें कि, ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कलाकार ने थियेटर्स में अॉडियंस के साथ टू वे फेसबुक लाइव के माध्यम से इंटरेक्शन किया हो।
आलिया के साथ पहली बार विक्की कौशल नायक के किरदार में हैं। आलिया को बॉलीवुड में लांच करने वाले करण जौहर फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। राज़ी हरिंदर सिक्का की किताब कॉलिंग सहमत का फ़िल्मी रूपांतरण है।
फिल्म में आलिया कश्मीरी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो स्पाय है और 1971 की इंडो-पाकिस्तान जंग के दौरान पाकिस्तान अार्मी अफ़सर से शादी कर लेती है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई थी। बताते चलें कि, आलिया की इस साल ये पहली रिलीज़ होगी। मेघना गुलजार द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म राज़ी 11 मई को रिलीज हो रही है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |