Dakhal News
21 January 2025वाशिंगटन से खबर है कि अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच तनाव कम होने लगा है और बातचीत के रास्ते खुलने लगे हैं। खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने बातचीत के लिए कहा है और दोनों की मई तक मुलाकात हो सकती है। ट्रंप ने इस मुलाकात के लिए सहमति जता दी है।
इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया के सामने आकर कहा कि दक्षिण कोरिया, नॉर्थ कोरिया को लेकर एक बड़ा ऐलान करने वाला है।
ट्रंप ने यह बात व्हाइट हाउस में जारी मीडिया ब्रिफिंग में आकर उन्होंने कम शब्दों में कहा कि दक्षिण कोरिया बड़ी घोषणा करने वाला है। जब उनसे पूछा गया कि यह घोषणा क्या होगी तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उत्तर कोरिया को लेकर यह घोषणा होगी। ट्रंप के इस बयान के बाद अब पूरी दुनिया की नजरें उत्तर और दक्षिण कोरिया पर टिकीं हुईं हैं।
Dakhal News
9 March 2018
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|