Dakhal News
21 January 2025टोक्यो से खबर है कि उत्तर कोरिया की ओर से एक और बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की तैयारियों चल रही है ,यह संकेत जापान को मिले हैं।
जापान के सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को बताया, जापान को कुछ रेडियो सिग्नल प्राप्त हुए हैं जो उत्तर कोरिया द्वारा एक और बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की संभावना की पुष्टि कर रहे हैं। हालांकि ये सिग्नल आम नहीं हैं और सैटेलाइट इमेज से किसी नई गतिविधि का पता नहीं चल रहा है।
अप्रैल से एक माह में दो या तीन मिसाइलों की फायरिंग के बाद सितंबर में उत्तर कोरियाई मिसाइल लांचिंग रुक गयी जब प्योंगयांग द्वारा फायर किया गया रॉकेट जापान के उत्तरी होक्काइदो आइलैंड के ऊपर से गुजरा था।
जापान की क्योदो न्यूज एजेंसी के अनुसार, रेडियो सिग्नल मिलते ही जापान सरकार अलर्ट हो गयी। इन रेडियो सिग्नल के अनुसार जल्द ही लांच होने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार, ये सिग्नल उत्तर कोरियाई मिलिट्री द्वारा विंटर मिलिट्री ट्रेनिंग से संबंधित भी हो सकता है।
दक्षिण कोरिया के न्यूज एजेंसी ने दक्षिण कोरिया के सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि अमेरिका, दक्षिण कोरिया व जापान को भी संभावित मिसाइल लॉन्च के संकेत मिले हैं।
Dakhal News
28 November 2017
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|