Patrakar Priyanshi Chaturvedi
जून महीने में टाइगर श्रॉफ़ की अगली फ़िल्म 'बाग़ी 2' का फ़र्स्ट लुक जारी हुआ था। तब से फिल्म पर काम जारी है और अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर बाहर आ रही है। कहा जा रहा है कि टाइगर इस फिल्म के लिए गंजे हो गए हैं।
कहा जा रहा है कि 'मुन्ना माइकल' और 'ए फ्लाइंग जट्ट' की असफलता के बाद टाइगर इस नई फिल्म के लिए कोई गुंजाइश नहीं रख रहे हैं। खबरी ने बताया 'कुछ दिनों से टाइगर ने अपने सिर को ढंक रखा है। रेमो डिसूजा के डांस शो पर भी वे ढंके सिर ही पहुंचे। उन्होंने अपने बाल इतने ज्यादा छोटे करवा लिए हैं कि वे लगभग गंजे ही हैं।'
बता दें कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपनी फिल्म में टाइगर की कथित गर्लफ्रेंड को ही हीरोइन रख लिया है। एक पोस्टर जारी हुआ था जिसमें टाइगर के साथ दिशा पाटनी को देखा जा सकता है। इससे पहले जारी हुए टीजर पोस्टर में सिर्फ़ टाइगर की पीठ दिख रही थी। चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन बैक से ही समझ आ रहा है कि 'बाग़ी 2' में उनका लुक बदल गया है।
'बाग़ी 2' अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। ग़ौरतलब है कि 'बाग़ी' 2016 में 29 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी और जबरदस्त हिट रही। 'बाग़ी 2' को अहमद ख़ान डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि 'बाग़ी' के डायरेक्टर साबिर ख़ान थे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |