Dakhal News
21 November 2024
बड़े परदे पर तीन साल बाद वापसी कर रहे संजय दत्त और अदिति राव हैदरी की 'भूमि' पर सेंसर बोर्ड ने 13 कट्स लगाए हैं। ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म भूमि को हाल ही में सेंसर बोर्ड ने देखा और यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ के लिए पास कर दिया।
फिल्म में 13 जगह कट्स लगाने की पेशकश की गई है और इसमें एक रेप सीक्वेंस भी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक सेंसर की इस बात से 'भूमि' के निर्देशक इत्तेफ़ाक नहीं रखते थे और उन्होंने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि कहानी के दौरान इस सीक्वेंस का बड़ा महत्व है। इसके लिए उन्होंने हाल ही में आई श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' का उदहारण भी दिया, जिसकी कहानी एक बेटी के रेप के बाद मां के बदला लेने पर बेस्ड थी। 'मॉम' के निर्माता ने तो सेक्सुअल वायलेशन के लिए सारे ग्राफ़िकल सुझाव भी हटा दिए थे।
'सेंसर ने भूमि 'टीम' के तर्क सही नहीं माने हैं और 13 कट्स लगाने के लिए कहा है। संजय दत्त और अदिति राव हैदरी स्टारर भूमि , एक पिता और बेटी की कहानी है। फिल्म में बेटी के साथ हादसा हो जाता है और संजय दत्त उसका बदला लेते हैं।' 'भूमि' 22 सितंबर को रिलीज़ हो रही है।
Dakhal News
14 September 2017
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|