
Dakhal News

सारा की फ़िल्म केदारनाथ का मोशन पोस्टर
सैफ़ अली ख़ान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली ख़ान की डेब्यू फ़िल्म 'केदारनाथ' का मोशन पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। फ़िल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत हैं।
सुशांत ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि प्यार ही तीर्थ है। फ़र्स्ट लुक जल्द आएगा। बता दें कि इस फ़िल्म को अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने रॉक ऑन जैसी फ़िल्म डायरेक्ट की थी।
सारा का डेब्यू पिछले कुछ अर्से से ख़बरों में रहा है। स्टार किड होने की वजह से सारा के डेब्यू पर इंडस्ट्री के साथ फ़ैंस की भी नज़रें टिकी हुई हैं।
मोशन पोस्टर में सिर्फ़ एक त्रिशूल दिखाया गया है और बैकग्राउंड में पर्वत हैं। इससे अंदाज़ा लग रहा है कि कहानी में केदारनाथ धाम एक अहम रोल निभाने वाला है।
फ़िल्म की एनाउंसमेंट के बाद से ही सारा को अक्सर सुशांत के साथ देखा जाता रहा है। हाल ही में दोनों डायरेक्टर अभिषेक से मिलने भी साथ-साथ गए थे। फ़िल्म का एलान इसी साल हुआ था, जब अभिषेक ने सारा के साथ केदारनाथ धाम की यात्रा की थी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |