जापान अपना रक्षा कवच मजबूत करेगा
जापान  रक्षा कवच

 

जापान ने उत्तर कोरिया से खतरे को 'नये स्तर' पर पहुंचना बताया है। जापानी रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर कोरिया इंटर कांटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल(आईसीबीएम) परीक्षण के साथ परमाणु हथियार बनाने में सक्षम है।

जापान की कैबिनेट से स्वीकृत यह रिपोर्ट उत्तर कोरिया की ओर से आईसीबीएम परीक्षण के लगभग दो सप्ताह के भीतर आई है। ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व ही इत्सुनोरी ओनोडेरा ने दोबारा रक्षा मंत्री की कुर्सी संभाली है। वह 2012-14 में भी रक्षा मंत्री रहे थे। ओनोडेरा ने कहा कि वह जापान के रक्षा संबंधी गाइडलाइन को अपडेट कर रहे हैं ताकि उत्तर कोरिया के खतरे से निपटा जा सके। वह चाहते हैं कि जापान के पास आक्रामक मिसाइल रक्षा कवच हो।

रक्षा मंत्री के अनुसार उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों ने संख्या के साथ गुणवत्ता को लेकर तनाव बढ़ा दिया है। हम इसका अध्ययन करना चाहेंगे कि क्या हमारा मिसाइल प्रतिरक्षा सिस्टम पर्याप्त है। हमारे पास फिलहाल एजिस डेस्ट्रॉयर्स और पीएसी-तीन मिसाइल हैं। 532 पन्नों की रिपोर्ट में चीन की हवाई व समुद्री गतिविधियों पर भी चिंता जताई गई है।

उत्तर कोरियाई कंपनियों को बंद कराने थाईलैंड पहुंचे टिलरसन: अमेरिका ने उत्तर कोरिया को हर तरफ से घेरना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन थाईलैंड पहुंचे हैं। अमेरिका का मानना है कि उत्तर कोरिया में थाईलैंड की कई कंपनियां हैं। ये कंपनियां समय-समय पर नाम बदलते हुए कारोबार कर रही हैं। अमेरिका की ओर से थाईलैंड को इस बात के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वह उत्तर कोरिया से आनेवाले विस्थापितों को अपने यहां अधिकाधिक संख्या में शरण दे।

उत्तर कोरिया ने अमेरिका के समर्थक देशों को भी दी धमकी: संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों से बौखलाए उत्तर कोरिया ने अब अमेरिका के साथ उसके समर्थक देशों को भी धमकी दी है। उत्तर कोरिया में एशिया प्रशांत शांति समिति के प्रवक्ता ने कहा कि वाशिंगटन व उसके सहयोगियों को नहीं भूलना चाहिए कि हम निर्ममता के साथ रणनीतिक कदम उठाने को तैयार हैं। साथ ही सियोल को चिंगारियों के समंदर में बदल देंगे।

 

Dakhal News 9 August 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.