पुतिन ने 755 अमेरिकी राजनयिकों को निकाला
व्लादिमीर पुतिन

खबर मॉस्को से । रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाई कठोर पाबंदियों का कड़ा जवाब दिया है। रविवार को रूस सरकार ने अपने देश में पदस्थ 755 अमेरिकी राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया।

इससे पहले रूसी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से कहा था कि वह सितंबर तक अपने दूतावास के स्टाफ की कटौती कर 455 कर ले। इतने ही रूसी राजनयिक अमेरिका में पदस्थ हैं। वह उनके बराबर ही अमेरिकियों को अपने देश में रखना चाहता है।

रोसिया-24 टेलीविजन से चर्चा में पुतिन ने कहा, अमेरिकी दूतावास व वाणिज्य दूतावास में अब भी 1 हजार से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। 755 लोगों को रूस में अपना कामकाज समेटना ही होगा।

पुतिन ने चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि रूस और अमेरिका के संबंध जल्द बदलाव की उम्मीद नहीं है। हमने काफी इंतजार किया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अगर संबंधों में बदलाव हुआ तो यह जल्दी नहीं होगा।

Dakhal News 31 July 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.