
Dakhal News

अब सेंसर फोन नंबर के मामले में भी सख़्त हो गया है। अब अगर मेकर्स को कोई फोन नंबर अपनी फिल्म में जाहिर करना है तो अनापत्ति प्रमाणपत्र भी देना होगा।
अक्सर आपने देखा होगा कि स्क्रीन पर किसी को सेल फोन या लैंड लाइन नंबर फ्लैश होता है, उसे परदे पर दिखाया जाता है और कई बार तो फिल्म के किरदार भी पूरा नंबर बोल कर बताते हैं। आमतौर पर ये नंबर जिसका होता है, उस पर लोग फोन कर परेशान करने लगते हैं। सेंसर बोर्ड ने अब इस तरह की प्रैक्टिस पर सख़्ती करने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने सभी निर्माताओं से कहा है कि वो बिना एनओसी ( अनापत्ति प्रमाणपत्र ) के ऐसा कोई भी नंबर न तो दिखा सकते हैं न ही बोल कर ज़ाहिर कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक अगर कोई भी निर्माता किसी भी फोन नंबर को पूरी तरह दिखाना या बताना चाहता है तो उसे पहले इस बात का प्रूफ देना होगा कि जिस भी व्यक्ति का वो नंबर है, निर्माता उसे जानता है और उस व्यक्ति को अपना फोन नंबर परदे पर दिखाये जाने या बोल कर बताये जाने से कोई आपत्ति नहीं है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले इस तरह की कई घटनाएं पुलिस में रिपोर्ट की गई थीं कि स्क्रीन पर दिखाए गए फोन नंबर पर अज्ञात लोग कॉल कर परेशान कर रहे हैं। तब कुछ टीवी शो और फिल्मों में नंबर को छिपाने या आधा नंबर बोलने की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |