Dakhal News
महानायक अमिताभ बच्चन को 'जग्गा जासूस' बेहद पसंद आई है। उन्होंने इस फिल्म को इनोवेटिव और मजेदार बताया है।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है ...
“Just saw ‘Jagga Jasoos‘ could not resist telling Anurag what a delightful, innovative, well-executed film it was; a joy to watch,”
उनके अलावा करण जौहर ने भी इसके बारे में अच्छी-अच्छी बातें कही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा है कि कमाल की कलाकारी है और बेहद अलग ढंग से इसे बनाया गया है, कमाल का दिमाग है अनुराग बसु का।
बता दें कि 'जग्गा जासूस' का टिकट खिड़की पर पहला वीकेंड बढ़िया रहा है। तीन दिन में इस मजेदार फिल्म ने तीस करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर ली है।
पहले दिन इस फिल्म ने 8.57 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन 11.53 करोड़ रुपए इसे हासिल हुए। संडे को इसे लगभग 13.07 करोड़ रुपए मिले हैं। तीन दिन की कुल 33.17 करोड़ रुपए से ऊपर है।
इस फिल्म को 1800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इस लिहाज से यह कमाई शानदार है। अनुराग बसु ने इसे दिल से बनाया है और यह शुद्ध रूप से बच्चों के लिए ही है। कहना चाहिए इतने बड़े स्तर पर भारत में कभी बच्चों की फिल्म बनी ही नहीं।
यह फिल्म चार साल से बन रही थी। कभी रणबीर और कटरीना के बीच की अनबन तो कभी किसी और कारण से यह फिल्म अटकी रही। बाद में स्थितियां सुधरी। फिल्म पूरी हुई। एक मौका यह भी आया जब इसका एक हिस्सा फिर से शूट किया गया। इस फिल्म का प्रोडक्शन रणबीर कपूर के बैनर 'पिक्चर शुरू' के तले किया गया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |