
Dakhal News

फिल्मकार मिलन लूथरिया की फ़िल्म 'बादशाहो' की पहली झलक जून में ही सामने आ गई थी। मेकर्स ने 20 जून को इसका शानदार टीजर जारी किया था। अब इसका डायलाॅग प्रोमो जारी हुआ है।
वाकई सुनने लायक डायलाॅग हैं इस फिल्म के। अजय देवगन, इमरान हाशमी और विद्युत जामवाल के एक-एक डायलाॅग को इसमें शामिल किया गया है।
हाल ही में जारी पोस्टर में इस फिल्म को रेत का तूफान बताया गया है। अजय देवगन, विद्युत् जामवाल, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, इलियाना डिक्रूज़ और संजय मिश्रा स्टारर 'बादशाहो' के चर्चे कई समय से थे।
पिछले कुछ दिनों से मेकर्स इस फ़िल्म के पोस्टर्स भी रिलीज़ कर रहे थे। इसका टीजर आपको 1975 में घोषित हुई इमरजेंसी के दौर में ले जाएगा। इस दौरान देश में अफरातफ़री का माहौल था। इसी अफरातफ़री में शामिल थे ये 6 'बादशाहो' भी। ये इस दौर का फायदा उठाने की योजना बनाते नजर आ रहे हैं।
धमाकेदार एक्शन और ज़बरदस्त डायलॉग्स के साथ मिलन लूथरिया का डायरेक्शन आपको इस फ़िल्म के लिए और ज्यादा उत्साहित कर देगा। बता दें कि इस एक्शन थ्रिलर फ़िल्म में इलियाना और ईशा की जगह पहले करीना कपूर ख़ान और प्रियंका चोपड़ा को लिया जाने वाला था मगर किसी कारणवश दोनों ने इस फ़िल्म के लिए मना कर दिया।अब इस फ़िल्म में इलियाना और ईशा के अलावा स्पेशल अपीयरेंस में सनी लिओनी भी है। 'बादशाहो' 1 सितम्बर को रिलीज़ होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |