Dakhal News
'जब हैरी मेट सेजल' में शाहरुख खान को पहली बार एक गाइड के किरदार के रूप में देखा जाएगा। निर्देशक इम्तियाज अली ने इस किरदार के बारे में खुलकर बताया है।
वे बताते हैं "हरिंदर सिंह मेहरा उर्फ हैरी एक टूरिस्ट गाइड है। वो हर दिन कई लोगों को शहर का दौरा करवाता है लेकिन वह व्यक्तिगत रूप से खुद कहीं खोया हुआ रहता है। उसे वह नहीं मिला है जिसकी वो तलाश कर रहा है। लेकिन हर रोज़ वह अपने जीवन में कई लोगो से मिलता है जो उस मुकाम पर पहुंच जाते हैं जहां वे पहुंचना चाहते हैं। वह नहीं जानता कि खुद कहां जा रहा है लेकिन फिर भी वो एक पर्यटक गाइड है।"
इम्तियाज ने आगे कहा "मैं कभी टूर पैकेज का इस्तेमाल सफर पर नहीं करता। मैं हमेशा टूर गाइडों से प्रभावित रहा हूं। हैरी पर्यटकों को विभिन्न खूबसूरत जगहों पर ले जाता है और जब सभी पर्यटक उन स्थानों की ख़ूबसूरती को निहारने में व्यस्त होते हैं, तब यह टूर गाइड दूसरी तरफ देख रहा होता है। वे सबसे खूबसूरत जगहों पर इतनी यात्रा कर लेते हैं कि एक समय ऐसा आ जाता है जब वह इनसे ऊब जाते हैं और अपनी निजी जिंदगी में वे उन चीज़ों के बारे में नही सोचते जो दुनिया की नज़र में काफी खूबसूरत है।"
शाहरुख और अनुष्का के किरदार को मिनी ट्रेल्स के जरिये दर्शकों के सामने पेश मेकर्स पेश कर रहे हैं। दो गाने "राधा" और "बीच बीच में" रिलीज हो चुके हैं। यह फिल्म 4 अगस्त को लगेगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |