
Dakhal News

सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' इस साल की मेजर फ्लाॅप साबित हुई है। दूसरे शुक्रवार को ही फिल्म की जान निकल गई है। लग रहा था कि दूसरे हफ्ते में भी यह 25 से 30 करोड़ कमा लेगी लेकिन अब एेसा नहीं हो पाएगा।
शुक्रवार को कबीर खान की फिल्म को केवल तीन करोड़ रुपए मिले हैं। आठ दिन के बाद इस फिल्म ने केवल 110 करोड़ की कमाई की है।
गुरुवार को इसने मात्र 4.50 करोड़ रुपए जमा किए थे। वीकेंड शुरू होने के बावजूद फिल्म की कमाई में कोई बढ़त नहीं दिखी और शुक्रवार को 1.50 करोड़ रुपए कम मिले।
बता दें अभी तक ईद पर सलमान खान की जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं उनमें इसी ने एक हफ्ते में सबसे कम कमाया है। इस फिल्म ने बुधवार की कमाई से 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर लिया था। फिल्म को यहां तक पहुंचने में छह दिन का वक्त लगा। सलमान के स्टारडम के लिहाज से यह वक्त काफी ज्यादा है।
'ट्यूबलाइट' को इंडिया के बाहर करीब 1000 थियेटर मिले थे। भारत में ये फिल्म 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी, अब तो संख्या काफी कम रह गई है। भारत और चीन के बीच युद्ध के दौरान की इस इमोशनल कहानी में सलमान खान, लक्ष्मण सिंह बिष्ट के किरदार में हैं जबकि उनके रियल लाइफ ब्रदर सोहेल खान ने भरत सिंह बिष्ट की भूमिका निभाई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |