
Dakhal News

देशभर में अपने कड़वे प्रवचनों के लिए विख्यात जैन मुनि तरुण सागर का कहना है कि पाकिस्तान में जितने आतंकवादी नहीं है, उससे ज्यादा हमारे देश में गद्दार है। उन्हाेंने सीकर के पिपराली के वैदिक आश्रम में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि देश में रहते है, देश का खाते है और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता है, वो गद्दार नहीं तो और क्या है। आतंकवादी शेर की तरह सामने से वार नहीं करता है बल्कि वह भेड़िये की तरह पीछे से हमला करता है।
जैन मुनि ने देश में व्याप्त विसंगतियों पर चोट करते हुए कहा कि लोग कहते है भारत गरीब देश है, जबकि मेरा मानना है कि देश में गरीबी नहीं गैर बराबरी है। उन्होंने अपने कड़वे प्रवचनों के सवाल पर कहा कि कड़वाहट उनके प्रवचनों में नहीं, समाज और लोगों के आपसी संबंधाें में घुल गई है। इसलिए लाेगाें काे उनके प्रवचन कड़वे लगते है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |