अदनान सामी एक्टिंग के मैदान में
अदनान सामी एक्टिंग के मैदान में

 

गायक-संगीतकार अदनान सामी फिल्म 'अफगान : इन सर्च ऑफ ए होम' के जरिए अभिनय की दुनिया में आगाज करने के लिए तैयार हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अदनान की पहली फिल्म में उनके लुक को ट्विटर पर साझा किया, इसमें वे दाढ़ी और पगड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं। तरण ने बताया कि अदनान सामी फिल्म 'अफगान : इन सर्च ऑफ ए होम' से डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में अदनान एक म्यूजिशियन की भूमिका में दिखाई देंगे।

बता दें इस फिल्म की पहली झलक बुधवार को सामने आई थी, यह अदनान की एक शानदार तस्वीर थी। "मुझको भी तो लिफ्ट करा दे...". किसी ज़माने में अपने इस गाने से दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल करने वाले सिंगर अदनान सामी अब एक्टिंग में हाथ आज़माने जा रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन राधिका राव और विनय सप्रू की जोड़ी करेगी। ये जोड़ी सलमान खान को फिल्म 'लकी नो टाइम फॉर लव' में डायरेक्ट कर चुकी है।

ये फिल्म एक ऐसे रिफ़्यूजी म्यूज़िशियन की कहानी है, जो एक हादसे के बाद अपने परिवार से दूर चला जाता है। सोशल मीडिया पर उनके किरदार के फर्स्ट लुक के काफी चर्चे हैं। अदनान के मुताबिक अफगानिस्तान उनके दिल में बसता है और उनके परदादा वहां के एक प्रान्त के गवर्नर भी रहे हैं। ये फिल्म सिर्फ संगीत ही नहीं बल्कि इमोशन से भी भरपूर होगी।

 

Dakhal News 30 June 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.