Dakhal News
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने सक्रिय राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में संभावनाओं को लेकर वह चर्चा कर रहे हैं।
इस बारे में अंतिम फैसला लेने के बाद वह पूरी जानकारी देंगे। राजनीति में शामिल होने के बारे में मीडिया के पूछे जाने पर रजनीकांत ने कहा कि उन्होंने इससे इन्कार नहीं किया है।
उन्होंने कहा, 'मैं इस साल अक्टूबर में अपने फैन्स से मुलाकात करूंगा और उसके बाद सारे सवालों का जवाब दूंगा।' मई में उन्होंने अपने प्रशंसकों को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा था।
रजनीकांत ने पिछले सप्ताह किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात में नदियां जोड़ने की उनकी मांग का समर्थन किया था।
साथ ही कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास उनकी मांग को रखेंगे। उन्होंने इसके लिए एक करोड़ रुपये देने का वादा किया था।
बता दें कि पिछले काफी समय से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रजनीकांत भाजपा में शामिल होकर सक्रिय राजनीति में आ सकते हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |