Dakhal News
सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' इस शुक्रवार को रिलीज हो जाएगी। साथ ही दुनिया के 50 देशों में भी ये रिलीज़ होगी और वो भी बड़े पैमाने पर।
खबर है कि कबीर खान निर्देशित यह फिल्म अमरीका की 330 स्क्रीन्स में रिलीज़ होने जा रही है। सलमान खान फिल्मस की ओर से प्रोड्यूस की गई इस फिल्म को ओवरसीज़ में डिस्ट्रीब्यूट करने का जिम्मा इस बार 'यशराज फिल्म्स' ने लिया है।
बताया जाता है कि 'ट्यूबलाइट' इस बार दुनिया भर में रिकार्डतोड़ स्क्रीन्स में रिलीज़ हो रही है, जिसकी संख्या 10000 के आसपास तक भी हो सकती है। यूके में 250 स्क्रीन्स के अलावा अमेरिका में 330 स्क्रीन्स में फिल्म को रिलीज़ किया जाना एक बड़ा कदम बताया जा रहा है क्योंकि सलमान खान की अमेरिका में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनकी पिछली 'सुल्तान' को अमरीका से करीब 3.33 मिलियन डॉलर की कमाई हुई थी। सलमान खान ने इस बार अमेरिका को भी प्रमोशन में काफी तरजीह दी है।
हाल ही न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर पर 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन करते हुए बिलबोर्ड्स लगाए गए हैं। वहां के लोग भी सलमान और सोहेल की इस इमोशनल कहानी को देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म ट्यूबलाइट के सहयोग में इस बार UC News (#TubelightWithUC) बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है।
ट्यूबलाइट एक ऐसे भाई की कहानी है , जिसको बातें ज़रा देर से समझ में आती हैं लेकिन उसे यकीन है कि वो भारत चीन के बीच हो रहे युद्ध में गए अपने भाई को ढूंढ कर( #FindingBharat) ले आएगा। दोनों भाइयों की भूमिका सलमान और सोहेल ने निभाई है। फिल्म 23 जून को रिलीज़ होगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |