Dakhal News
जय देवगन और डायरेक्टर मिलन लूथरिया का एक बार फ़िल्म मिलन हुआ है और दोनों इस बार 'बादशाहो' लेकर आए हैं। इस पीरियड फ़िल्म में इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल, इलियाना डिक्रूज़ और ईशा गुप्ता भी अजय के साथ दिखेंगे।
पहली सितंबर को रिलीज़ हो रही 'बादशाहो' का टीज़र 20 जून को आने वाला है। अजय ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया में देते हुए चेतावनी दी है कि रेत का तूफ़ान आने वाला है। पिछले दिनों फ़िल्म में सभी कलाकारों के लुक पोस्टर्स जारी किये गये थे। इन पोस्टरों से ज़ाहिर हो रहा है कि फ़िल्म की कहानी इमरजेंसी के दौरान की है और किसी बड़ी लूट से संबंधित है।
अजय और मिलन लूथरिया की ये चौथी फ़िल्म है। मिलन ने अपना डायरेक्टोरियल करियर अजय के साथ ही शुरू किया है। 1999 में 'कच्चे धागे' के साथ मिलन ने डेब्यू किया, जिसमें अजय और सैफ़ अली ख़ान ने मुख्य किरदार निभाये थे। इसके बाद 2003 में दोनों 'चोरी-चोरी' के लिए साथ आये। 2010 में आयी 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' में मिलन और अजय एक बार फिर रीयूनाइट हुए और ये फ़िल्म बेहद कामयाब रही। 'बादशाहो' में अजय का लुक और गेटअप देखकर लग रहा है कि मिलन एक बार फिर उन्हें 'कच्चे धागे' के दौर में ले गये हैं।
मिलन और इमरान हाशमी की 'बादशाहो' तीसरी फ़िल्म है। 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' से शुरू हुआ सफ़र 'द डर्टी पिक्चर' के साथ आगे बढ़ा। इमरान और मिलन की जोड़ी भी सक्सेसफुल रही।
विद्युत जामवाल पहली बार मिलन के साथ काम कर रहे हैं। वहीं, अजय और इमरान के साथ भी विद्युत पहली दफ़ा स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। अजय अच्छे एक्शन स्टार माने जाते हैं, वहीं विद्युत तो एक्शन के उस्ताद हैं। ऐसे में इन दोनों कलाकारों का साथ दिलचस्प रहेगा।
इलियाना डिक्रूज़ और अजय देवगन की ये पहली फ़िल्म है। इलियाना की पिछली फ़िल्म 'रुस्तम' है, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया। इसके अलावा 'मुबारकां' में भी इलियाना फ़ीमेल लीड रोल में हैं, जो इसी साल रिलीज़ होने वाली है।
ईशा गुप्ता पहली बार अजय के साथ काम कर रही हैं, मगर इमरान हाशमी के साथ उनका पुराना कनेक्शन है। ईशा ने इमरान के साथ 'जन्नत 2' से डेब्यू किया था और 'बादशाहो' उनके साथ तीसरी फ़िल्म है। ईशा और इलियाना 'रुस्तम' में भी साथ आ चुके हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |