
Dakhal News

ईद पर रिलीज होने वाली सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' का पाकिस्तान प्रवेश संकट में है। माहौल बिल्कुल एेसा नहीं बन पा रहा है कि यह फिल्म पड़ौसी देश में लग पाएगी।
दरअसल वहां के लोकल फिल्मकार नहीं चाहते कि यह फिल्म ईद पर पाकिस्तान में रिलीज हो। उन्हें लगता है कि यह फिल्म इस दौरान रिलीज हुई तो उनकी नई फिल्मों को कोई नहीं देखने वाला। वैसे यह सच भी है क्योंकि सलमान की पाकिस्तान में गजब की फैन फाॅलोइंग है।
पाकिस्तान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन और पाकिस्तान फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के साथ कई फिल्म निर्माता इस कोशिश में है कि कैसे भी हो सलमान की फिल्म की रिलीज को ईद पर टाल दिया जाए। इनकी इच्छा है कि इस मौके पर पाकिस्तान में बनी फिल्में ही अच्छा कमाएं।
यह भी सुनने में आ रहा है कि अगर 'ट्यूबलाइट' की रिलीज को पाकिस्तान में टाल दिया गया तो फिर ये कभी वहां नहीं रिलीज हो पाएगी। कारण कि कोई भी वितरक 5 लाख डाॅलर देकर इसे नहीं खरीदेगा। इतनी कीमत की वहां वसूली लेट रिलीज पर नहीं हो सकती क्योंकि पाइरेसी पाकिस्तान में बड़ी समस्या है। पहले दिन से वहां फिल्मों के पाइरेटेड वर्जन मिलने लग जाते हैं। बता दें कि ईद पर 'यलगार' और 'शोर शराबा' नाम की दो फिल्में पाकिस्तान में रिलीज हो रही है। सलमान की फिल्म भारत-चीन युद्ध पर आधारित है और इसे अभी वहां की सरकार से एनओसी मिलना बाकी है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |