अब राजस्थान में किसान आंदोलन
rajsthan kisan andolan

हार्दिक ने फूंका किसान आंदोलन का बिगुल

मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी किसान आंदोलन की धार तेज होती जा रही है। किसानों की समस्याओं को लेकर अलग-अलग किसान संगठनों और गुजरात पाटीदार आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल ने राजस्थान में किसान आंदोलन का बिगुल फूंका है।

वहीं कांग्रेस की ओर से 14 जून को प्रदेश के 14 जिलों में किसानों की मांगों के समर्थन में धरना दिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने बताया कि किसानों की कर्ज माफी और उपज का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर धरना दिया जाएगा।

राष्ट्रीय किसान महा पंचायत के आह्वान पर रविवार को राज्य में सात जिलों के गांव बंद रहे। इस दौरान गांवों से न तो दूध बाहर निकला और न ही सब्जी और अनाज बाहर भेजे गए।

गांवों से शहरों में दूध, सब्जी, अनाज की आपूर्ति रोक दी गई। राष्ट्रीय किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि रविवार को बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, सीकर, अलवर, जयपुर, जोधपुर और टोंक के गांव पूरी तरह से बंद रहे।

उन्होंने कहा कि राज्य के शेष 26 जिलों में अगले तीन दिन में चरणबद्ध रूप से गांव बंद रहेंगे। इसके बाद राज्य के किसान मंदसौर कूच करेंगे। इधर गुजरात पाटीदार आंदोलन के संयोजक एवं पटेल नव निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल सोमवार को उदयपुर के नामरी गांव में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

 

Dakhal News 12 June 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.