
Dakhal News

'द कपिल शर्मा शो' में तो सलमान नहीं पहुंचे लेकिन 'टयूबलाइट' के प्रमोशन के लिए वे सुनील के एक खास शो पर आए। 'सुपरनाइट विद ट्यूबलाइट' नामक एक स्पेशल एपिसोड में सुनील अपनी टीम के साथ कॉमेडी करते नज़र आएंगे जिसमें सलमान और सोहेल खान दिखेंगे।
इस शो को लेकर पिछले काफी दिनों से खबरें आ रही थीं। अब खबर है कि सलमान ने आखिरकार इस शो की शूटिंग पूरी भी कर ली। सलमान ने इस शो में आकर जम कर मस्ती की है। वे सुनील ग्रोवर के साथ खूब हंसे हैं।
शो की शुरुआत अपारशक्ति खुराना ने की। इसके बाद सुनील ग्रोवर ने 'बेबी को बेस पसंद है' पर एंट्री ली तो सलमान उन्हें देख कर हंसते-हंसते लोट-पोट हो गये। इसके बाद सुनील ने डॉ. मशहूर गुलाटी के कई दिलचस्प जोक्स सुनाये। जिस पर दोनों भाइयों का हंसते-हंसते हाल बेहाल था।
वहीं जब अली नर्स बन कर आयीं, तब भी सलमान की अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे थे। मॉनी रॉय ने इस दौरान एक स्पेशल डांस परफॉरमेंस दिया, जिसमें उन्होंने सलमान के गानों के शामिल किया।
सुनील ग्रोवर ने अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का भी लगे हाथों प्रमोशन कर दिया। उन्होंने सलमान और सोहेल के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति' गेम भी खेला।
बता दें कि कपिल पर चैनल की तरफ से इस बात को लेकर काफी दबाव था कि वो सलमान को शो में शामिल करें। कपिल के लिए भी अपने शो की टीआरपी को बढ़ावा देने के लिए इससे अच्छा मौका और क्या हो सकता था। कपिल के सलमान से अच्छे रिश्ते भी रहे हैं। कपिल को पूरी उम्मीद थी कि सलमान शो पर जरूर आयेंगे, इसलिए उनकी पूरी टीम ने 'टयूबलाइट' की थीम को सोचते हुए कई इनोवेटिव आइडिया के साथ स्क्रिप्ट की प्लानिंग कर ली थी। ऐसे में चैनल ने सलमान के लिए यह स्पेशल शो ही तैयार कर लिया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |