
Dakhal News

खबर कराची से। पाकिस्तान में बच्चों की खिलौना बंदूक (टॉय गन) भी अजीब समस्या बन गई है। अपराधी असली हथियारों के साथ इन खिलौनों का इस्तेमाल करके अपराध को अंजाम देते हैं और उन्हें फेंककर भाग जाते हैं। पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ कुछ खास कर नहीं पाती है। इसके चलते सिंध प्रांत में टॉय गन की बिक्री पर दो महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। देश के प्रमुख व्यापारिक शहर कराची के बोल्टन मार्केट और चकीवाड़ा इलाके में पुलिस ने छापेमारी करके हजारों की संख्या में टॉय गन जब्त की हैं। दोनों इलाकों से 22 बड़े कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। ईद के मौके पर इन टॉय गन की बिक्री सड़क के किनारे लगने वाली दुकानों पर भी होने लगती है। परिणामस्वरूप चंद रोज में ही हजारों टॉय गन बिक जाती हैं। इनमें से कुछ गन का इस्तेमाल अपराधी भी करने लगते हैं। सूत्रों के अनुसार प्रतिबंध की एक वजह समाज में गन कल्चर को बढ़ावा देने से रोकना भी है। बच्चे खेल में गन का इस्तेमाल करते हुए उनके साथ रहने के अभ्यस्त हो जाते हैं जो आदत बड़े होने पर उन्हें हिंसक बनाने में मदद करती है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |