
Dakhal News

शिव अरूर ने हाल ही में अपने पहले उपन्यास 'ऑपरेशन जिन्ना' की रिलीज की घोषणा की, जो कि मिलिट्री स्पेशल फोर्सेस पर आधारित एक थ्रिलर है। पुस्तक की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा होने लगी कि कवर पर लड़की की तस्वीर और बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू में बड़ी समानता है।
हम पहले ही तापसी को एक्शन थ्रिलरों में लीड रोल्स में देख चुके हैं और अब यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि, क्या वो इस पुस्तक पर बनने वाली फिल्म में नजर आयेंगी? ट्विटर पर लेखक और तापसी ने इस विषय पर एक-दूसरे से कुछ शब्दों का आदान-प्रदान किया और यह इशारा भी किया कि पुस्तक पर एक फिल्म बनने की बड़ी संभावना है।
तापसी को बेहद प्रभावी एक्शन करते हुए तब देखा, जब उन्होंने इसका संक्षिप्त परिचय नीरज पांडे की 'बेबी' में दिया। इसके बाद 'नाम शबाना' के अपने लीड रोल में उन्होंने अपने एक्श का पूरा जलवा दिखाया। यदि 'ऑपरेशन जिन्ना' पर फिल्म बनती है तो यह पहली बार होगा जब एक बॉलीवुड एक्ट्रेस लगातार दो एक्शन फिल्मों में लीड रोल्स में नजर आएगी।
‘ऑपरेशन जिन्ना’ पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा अपहृत एक लड़की पर आधारित है, जिसे छुड़ाने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ राजनीति का एक उत्कृष्ट खेल खेलते हैं। अब यह देखना है कि इस उपन्यास पर फिल्म बनकर कब सामने आती है, ताकि हमें एक बार फिर तापसी के शानदार एक्शन दृश्यों को देखने का मौका मिले।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |