यासीन हिरासत में, मीरवाइज नजरबंद
nia

श्रीनगर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) द्वारा मारे गए छापों के बाद अलगाववादी नेताओं द्वारा बुलाई गई बैठक नहीं हो गई। इसके बाद पुलिस ने हुर्रियत प्रमुख मीरवाईज को उनके घर में नजरबंद कर दिया है वहीं जेकेएलएफ चेयरमैन मोहम्मद यासीन को हिरासत मे ले लिया है।

जानकारी के अनुसार कट्टरपंथी नेता सईद अली शाह गिलानी के घर में भी किसी भी अलगाववादी नेता को दाखिल नहीं होने दिया गया। उनके घर की तरफ आने जाने वाले सभी रास्तों को सील करते हुए सिर्फ उन्हीं लोगों को छानबीन के बाद वहां आने जाने की छूट है जो कट्टरपंथी नेता के घर के साथ सटे मकानों में रहते हैं।

उल्लेखनीय है कि एक स्टिंग आप्रेशन में अलगाववादी नेता नईम अहमद खान द्वारा वादी में पाकिस्तान से आतंकी फंडिंग और कटटरपंथी सईद अली शाह गिलानी के हाफिज सईद से संबंधों का खुलासा किए जाने के बाद एनआईए ने एक एफआईआर दर्ज कर कश्मीर में कई अलगाववादी नेताओं और आतंकियों व पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के हवाला नेटवर्क से जुड़े स्थानीय व्यापारियों के घरों में छापेमारी शुरु कर रखी है। इससे अलगाववादी खेमे व उसके समर्थकों में जबरदस्त खलबली मची हुई है।

एनआईए के छापों से हताश अलगाववादियों ने आज अपनी अगली रणनीति तय करने के लिए कटटरपंथी सईद अली शाह गिलानी के घर में बैठक बुलाई थी। अलगाववादियों ने छापों को कश्मीरियों की आजादी की तहरीक को दबाने, कश्मीरी व्यापारियों को बदनाम कर, कश्मीरियों की अर्थव्यवस्था को चौपट करने की नई दिल्ली की साजिश करार दिया था।

आज सुबह अलगाववादी नेताओं को गिलानी के घर जमा होने से रोकने के लिए पुलिस ने सबसे पहले उदारवादी हुर्रियत प्रमुख मीरवाईज मौलवी उमर फारुक को नगीन स्थित उनके घर में नजरबंद कर दिया। हालांकि मीरवाईज ने अपने चार साथियों संग मकान से बाहर निकल गिलानी के घर जाने का प्रयास किया,लेकिन घर के बाहर खड़े पुलिसकर्मियों ने उन्हें अंदर लौटने को मजबूर कर दिया।

इसी दौरान जेकेएलएफ के चेयरमैन मोहम्मद यासीन मलिक जिन्हें बीती रात ही पुलिस ने नजरबंद किया था,सुबह नजरबंदी भंग कर अपने समर्थकों संग नारेबाजी करते हुए मैसूमा से हैदरपोरा स्थित गिलानी के निवास की तरफ चले। लेकन पुलिस ने उनके इरादों को नाकाम बना,उन्हें हिरासत में ले लिया। फिलहाल, मलिक को मैसूमा पुलिस स्टेशन की हवालात में बंद रखा गया है।

 

Dakhal News 5 June 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.