Patrakar Priyanshi Chaturvedi
छोटे परदे की आभा बदलने वाला शो 'कौन बनेगा करोड़पति' फिर से शुरू होने जा रहा है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिर से शो को होस्ट करेंगे।
ट्विटर पर अमिताभ ने लिखा कि केबीसी फिर से शुरू होने जा रहा है। अगस्त-सितंबर से आरंभ होने वाले शो के सवालों (रजिस्ट्रेशन) की रिकार्डिग का काम चल रहा है। यह शो पहली बार साल 2000 में टीवी पर आया था। इसके बाद टीवी के मायने की बदल गए थे।
इस शो की बदौलत अमिताभ के तेजी से खत्म होते जा रहे करियर को भी जीवनदान मिला था। गौरतलब है कि केबीसी के फिर से शुरू होने की बात तब सामने आई है जब यह खबरें फैल रही थीं कि सामान्य ज्ञान पर आधारित इस शो की मेजबानी एश्वर्य राय बच्चन कर सकती हैं।
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा कि शुरू से ही विजेता बने इस शो के जरिये उन्हें एक अजनबी से मिलने का मौका मिलता है। हॉट सीट पर बैठा व्यक्ति अनजाने में ही अच्छा दोस्त भी बन जाता है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |