
Dakhal News

सलमान खान के जो मन में आता है वे वहीं करते हैं, लेकिन उनके केयरफ्री एटिट्यूड का एक नया लेवल हाल ही में एक लांचिंग इवेंट में देखने को मिला। सलमान की आगामी फिल्म ट्यूबलाइट के एक इवेट में वे खुद की जींस से धागे खाते हुए कैमरे में कैद हो गए। अब ये तो नहीं कह सकते कि उन्हें भूख लग रही थी या फिर वे बोर हो रहे थे लेकिन यह शानदार फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
इस वायरल हुए वीडियो में वे चेयर पर बैठे हुए नजर आते हैं और उन्होंने रिप्ड जींस पर हाथ घुमाते हुए एक धागा खींचकर निकाला और फिर उसे मुंह में रखकर चबाने लगे। चबाते हुए साफ लग रहा था कि वे किसी सोच में हैं। जब आपको लगता है कि बस हो गया तो सलमान कुछ इस तरह फिर दूसरे धागे के साथ खेलने लगते हैं।
ट्विटर पर वायरल हुए इस वीडियो को देखकर किसी ने यह तक कह दिया कि लगता है कि बीइंग ह्रयूमन ने एडिबल जींस निकाली है। कबीर खान निर्देशित सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |