
Dakhal News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही दुनिया में बढ़ते आतंकवाद सहित कई सारे मुद्दों पर बातचीत करने के लिए चार देशों की यात्रा पर निकले हों लेकिन बात जब किसी भारतीय हस्ती से मुलाकात की हो तो उसके लिए वो समय निकल ही लेते हैं।
ऐसा ही कुछ हुआ मंगलवार को बर्लिन में जब प्रधानमंत्री बॉलीवुड की देसी गर्ल यानि प्रियंका चोपड़ा से मिले। जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस की यात्रा पर निकले पीएम ने बर्लिन में प्रियंका से मुलाकात की। प्रियंका ने ये जानकारी सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचाई।
इस मुलाकात से प्रियंका बेहद ख़ुश नज़र आ रही थी और उन्होंने इसे ख़ूबसूरत संयोग बता कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया।
प्रियंका ने इस ख़ास मौके पर न सिर्फ तस्वीरें खिंचवाई बल्कि नरेंद्र मोदी के साथ बैठ कर चर्चा भी की।वैसे दोनों के बीच क्या बातचीत हुई , क्या पीएम ने प्रियंका से कोई फिल्मी सवाल पूछा ,क्या स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी कोई बात हुई , ये सब तो प्रियंका ने नहीं बताया लेकिन तस्वीर में पीएम की चिंतन की मुद्रा में जरूर थे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |