Dakhal News
21 January 2025खबर रियाद से। सउदी अरब की यात्रा पर गए अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस्लामिक देशों के नेताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत को आतंक पीड़ित बताया और आतंकवाद का खत्म करने की अपील की। इस कार्यक्रम में पाक पीएम नवाज शरीफ भी थे और उन्हें भी आतंकवाद पर बोलना था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
नवाज की ढाई घंटे की मेहनत से तैयार हुई स्पीच बेकार गई और वो ट्रंप के सामने कुछ बोल ही नहीं पाए। बोलना तो दूर उन्हें स्टेज तक पर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद पाक मीडिया ने इसे बेइज्जती करार दिया है। साथ ही पूरे मामले को लेकर पाकिस्तान में नवाज शरीफ की आलोचना भी हो रही है। पाक मीडिया ने लिखा है कि अगर नवाज शरीफ को कहीं तवज्जो नहीं मिल रही थी तो उन्हें सउदी अरब जाने की क्या जरूरत थी।
कहा जा रहा था कि नवाज शरीफ, ट्रंप से मुलाकात भी करेंगे लेकिन यह भी संभव नहीं हुआ। इस लेकर तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने नवाज पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रंप के साथ गोल्फ खेलने के लिए नवाज ने अपने कमांडोज के साथ कई दिनों तक प्रेक्टिस की लेकिन गोल्फ खेलना तो दूर वो ग्राउंड तक नहीं पहुंच पाए।
Dakhal News
23 May 2017
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|