
Dakhal News

फिल्मकार रोहित शेट्टी इन दिनों टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के नए सीजन को होस्ट करने को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा वे अपनी आने वाली नई 'गोलमाल' के कारण भी खबरों में आते रहते हैं।
रोहित की 'गोलमाल अगेन' इस साल दीवाली पर रिलीज़ होने वाली है। खबरें थीं कि उनकी फिल्म की टक्कर आमिर की 'सीक्रेट सुपरस्टार' से होगी। इस बारे में रोहित खुलकर बोले हैं।
उन्होंने कहा है 'मीडिया ने बॉक्स ऑफिस पर क्लैश शब्द को तवज्जो देना शुरू कर दिया है। वरना यह कोई बड़ी बात नहीं है कि एक ही दिन में अगर दो फिल्में रिलीज़ हों तो। 52 हफ्ते हैं 300 फिल्में हैं। एक ही दिन पर दो फिल्मों का रिलीज़ होना तो लाजिमी ही है।'
रोहित कहते हैं 'जब वह कई साल पहले करियर के शुरुआती दौर में अक्षय और अजय की फिल्म 'सुहाग' में असिस्टेंट के रूप में जुड़ा था तब 'सुहाग' और 'अंदाज़ अपना-अपना' भी साथ ही रिलीज़ हुई थीं। डेविड धवन की निर्देशित दो फिल्में भी एक साथ रिलीज हुई हैं, 'जुर्रत' और 'आग का गोला'। प्रियदर्शन की दो फिल्में 'गरम मसाला' और सलमान खान की फिल्म 'क्योंकि' एक साथ रिलीज़ हुई थी। तब ये क्लैश, वो क्लैश की बातें नहीं होती थीं। आज होने लगी हैं तो हऊआ बन गया है।' 'सीक्रेट सुपरस्टार' से क्लैश के बारे में वे कहते हैं कि उनकी फिल्म दीवाली पर आ रही है, तो उन्हें इस बात से कोई भी परवाह नहीं है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |