
Dakhal News

कई फिल्मों में साथ काम करने के बाद अनुभवी कलाकार ऋषि कपूर और महानायक अमिताभ बच्चन लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से साथ काम करने वाले हैं। हालांकि अभी इस बारे में अधिक खुलासा नहीं किया गया है। ऋषि कपूर ने ट्वीट कर अमिताभ बच्चन की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हमेशा कि तरह उनके साथ काम करना खुशी और सम्मान की बात। टीम के साथ स्क्रिप्ट पढ़नी शुरू कर दी है। अन्य जानकारियों के लिए इंतजार कीजिए।
बता दें अमिताभ बच्चन जो के देखा जाए तो अभी तो फ़िलहाल रामगोपाल वर्मा कि आगामी फिल्म सरकार3 में नजर आने वाले है। इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने काफी मेहनत की है व फिल्म में अमिताभ बच्चन सुभाष नागरे के कदम व रोबदार रूप में हमे नजर आने वाले है।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन व ऋषि कपूर ने साथ में कई फिल्मो को किया है। ये फिल्मे जिनमे है 'नसीब', 'अमर अकबर एंथनी' और 'कभी कभी' तथा अब फिर से यह दोनों दिग्गज अभिनेता हमे एक साथ में नजर आने वाले है। अनुभवी कलाकार ऋषि कपूर और महानायक अमिताभ बच्चन लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से साथ काम करने वाले हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |