
Dakhal News

नई दिल्ली में गायक सोनू निगम ने अजान और लाउडस्पीकर के बाद अब फतवा जारी करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि फतवे के नाम पर जान से मारने की धमकियां देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
सोनू ने एक न्यूज चैनल से चर्चा में कहा कि वे अजान पर अपने बयान को लेकर कायम हैं। उन्होंने कहा, "मुझे भगवान में विश्वास है, जो सर्वव्यापी और सर्व शक्तिमान है। लेकिन जब कोई भी किसी शख्स के खिलाफ फतवा जारी करता है, कहता है कि उसके बाल काट डालो, उसका गला काट डालो तो मैं इस मानसिकता को पसंद नहीं करता हूं। मेरा सिर कलम करने के लिए मेरे खिलाफ भी फतवा जारी किया गया था। हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। यहां किसी को फतवा जारी करने का हक कैसे दे सकते हैं?"
सोनू ने लाउडस्पीकर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के 2013 में दिए गए उस फैसले का हवाला दिया, जिसमें कोर्ट ने कहा था कि जब लोग सो रहे हों तब कोई लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं कर सकता।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |