Dakhal News
21 January 2025कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिकी मीडिया पर गुस्सा देखने को मिला। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मीडिया की फर्जी खबरों से परे उनकी सरकार ने 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने तक जनता से किए गए वादे एक के बाद एक पूरे किए हैं।
ट्रंप ने उनकी सरकार के कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर मीडिया द्वारा दी गई कवरेज को स्तरहीन बताया। वाशिंगटन मीडिया और हॉलिवुड एक्टर्स पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि वे कॉरस्पॉन्डेन्ट्स डिनर में 'एक-दूसरे को दिलासा दे रहे होंगे।'
उन्होंने कहा, 'यह (डिनर) बहुत बोरिंग होगा।'
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पत्रकारों के साथ होने वाले पारंपरिक कार्यक्रम व्हाइट हाउस कॉरस्पॉन्डेंट्स डिनर में भी शामिल नहीं हुए।
आपको बता दें कि भूतपूर्व राष्ट्रपति रॉनल्ड रीगन ने साल 1981 में इसकी शुरुआत की थी। तब से हर साल इस डिनर इवेंट का आयोजन किया जाता है, लेकिन ट्रंप इसमें शामिल नहीं हुए।
Dakhal News
30 April 2017
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|