Dakhal News
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के आजकल बुरे दिन चल रहे हैं। एक के बाद एक फ़्लॉप फ़िल्में और जस्टिन बीबर के शो के लिए कैलाश खेर- अरमान मलिक की खरी-खरी सुनने के बाद अब उनके हाथ से 'नच बलिए 8' में जज की कुर्सी चली गई। खबरों के मुताबिक सोनाक्षी को अपने बिजी शेड्यूल और अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से उन्हें दूसरी जगह जाना पड़ रहा है।
खबर है कि जल्द ही नच 'बलिए सीजन 8' में सोनाक्षी की जगह मलाइका अरोड़ा जज की भूमिका में नजर आने वाली हैं। पति अरबाज़ के साथ अलगाव की खबरों के बाद पहली बार मलाइका किसी डांस रियलिटी शो में नजर आएंगी। मलाइका 'नच बलिए' के अलावा 'झलक दिखला जा' और 'इंडियाज गॉट टैलेंट' जैसे रियलटी शो जज कर चुकी हैं। इस बार मलाइका शो के जज पैनल में मोहित सूरी और टैरेंस लूईस को सोनाक्षी की जगह ज्वाइन करेंगी।
सोनाक्षी की बात करें तो उनका शो छोड़ने का कारण है कि वो सलमान के साथ ऑस्ट्रेलिया में उनके द-बैंग टुअर पर हैं। इस टुअर के तुरंत बाद सोनाक्षी, ऋतिक रोशन के साथ साउथ अफ्रीका अपने इंटरनेशनल टुअर के लिए रवाना होंगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |