
Dakhal News

प्रसिद्ध फिल्म निर्माता व अभिनेता काशीनाधुनी विश्वनाथ को 2016 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा। भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े पुरस्कार को हासिल करने वाले वह 48वें फिल्मकार हैं।
इसमें स्वर्ण कमल के साथ एक शाल व दस लाख रुपये दिए जाते हैं। उन्हें यह सम्मान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 3 मई को दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रदान करेंगे।
87 वर्षीय फिल्मकार को यह पुरस्कार देने की घोषणा दादा साहब फाल्के अवार्ड समिति की सिफारिश पर सूचना व प्रसारण मंत्री एम वैंकेयानायडू ने की। काशीनाधुनी विश्वनाथ पांच राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं।
1965 से लेकर अब तक उन्होंने 50 फिल्मों का निर्माण किया। उनकी ज्यादातर फिल्में सामाजिक विषयों पर आधारित हैं।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता उनकी फिल्म स्वाति मुथयम को 59वें एकेडमी अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म के तौर पर शामिल किया गया था।उन्हें अभी तक पद्मश्री, पांच राष्ट्रीय, 20 नंदी व दस फिल्म फेयर पुरस्कार मिल चुके हैं। इसमें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड शामिल है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |