
Dakhal News

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में चिंतागुफा के पास बुर्कापाल में नक्सलियों ने सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी पर घात लगाकर हमला किया। हमले में 30 जवान शहीद हो गए और 6लापता हैं। दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना सोमवार दोपहर डेढ़ बजे की है। सीआरपीएफ कंपनी कामण्डर सहित 6 जवान लापता बताए गए हैं। शाम को पुसवाड़ा कैंप के पास नक्सलियों ने फिर फायरिंग की। इसमें कई मीडियाकर्मी भी फंसे हुए हैं।
एएसपी जितेंद्र शुक्ला के अनुसार, सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन रोड ओपनिंग के लिए निकली थी। गौरतलब है कि इसी इलाके में अगस्त 2010 में भी 76 जवान शहीद हुए थे। सभी घायल जवानों को रायपुर लाया गया है।
घायलों के नाम
इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह,हेमब्रम,राम मेहर ,स्वरुप कुमार,मोहिंदर सिंह,जीतेंद्र कुमार,शेर मोहम्मद ,लाटू ओरोन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सली पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही जवान वहां पहुंचे उन पर फायरिंग शुरू कर दी गई। जवानों की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई।
हमले की सूचना मिलते ही घायल जवानों की मदद के लिए सुकमा से सीआरपीएफ की एक बैकअप टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा इलाके में अंडर सर्च ऑपरेशन जारी है।
शहीद जवानों के शव लाने सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन को मौके पर भेजा गया है। मगर शाम हो जाने के कारण शव आज ला पाना संभव नहीं हो पाएगा, ऐसा पुलिस के आला अधिकारी बताते हैं। क्यांकि, घटनास्थल के पास देर शाम हेलिकाप्टर लैंड करना खतरे से खाली नहीं है। लिहाजा, माना जा रहा कि कल सुबह तक ही शवों को वहां से निकाला जा सकेगा।
लगभग डेढ़ महीने में रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सलियों का ये दूसरा बडा़ हमला है। 11 मार्च को भेज्जी के पास नक्सलियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के 12 जवानों को मार डाला था। उस समय भी सीआरपीएफ के जवान रोड बना रही कंट्रक्शन कंपनी को सुरक्षा देने के लिए रोड ओपनिंग करने निकली थी। उसकी गूंज दिल्ली तक गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को रायपुर भेजा था।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |