Dakhal News
21 January 2025
नई दिल्ली में यमुना के तट पर कराए गए आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम को लेकर तल्ख टिप्पणी करते हुए राष्ट्रीय हरित विकास प्राधिकरण (एनजीटी) की ओर से कहा गया कि श्री श्री रविशंकर का एनजीटी पर दिया गया बयान पक्षपातपूर्ण था।
कोर्ट की ओर से कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर रविशंकर प्रसाद पर तल्ख टिप्पणी की गई। कोर्ट ने श्री श्री रविशंकर का पक्ष रख रहे वकील से कहा कि आपको जिम्मेदारी का कोई अहसास नहीं है। क्या आप सोचते हैं कि आप कुछ भी कहने के लिए स्वतंत्र हैं।
दरअसल, एनजीटी की ओर से रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम से हुए नुकसान को लेकर एक कमेटी बनायी गयी थी, जिसकी रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी गयी। एनजीटी कमेटी द्वारा कहा गया कि यमुना रिवरबेड को नुकसान पहुंचाना आश्चर्यजनक है।
एनजीटी ने याचिकाकर्ता से कहा कि वो मामले में बयानों की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके कोर्ट में एक एप्लीकेशन दाखिल करें, जिससे कोर्ट इस मुद्दे पर रिकाॅर्ड पर ले सके। मामले की अगली सुनवाई नौ मई को होगी।
Dakhal News
20 April 2017
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|