
Dakhal News

अमरीका की ओर से पिछले हफ्ते सीरियाई हवाई ठिकाने पर किए गए हमले में राष्ट्रपति बशर अल असद के जंगी जहाजों के पांचवें हिस्से को नष्ट कर दिया है। पेंटागन प्रमुख जिम मैटिस ने एक बयान में कहा कि रक्षा विभाग का आकलन कहता है कि हमले ने ईंधन और गोलाबारूद स्थल, हवाई रक्षा क्षमता और सीरिया के 20 फीसदी विमानों को क्षतिग्रस्त या नष्ट कर दिया।
बता दें कि असद सरकार द्वारा विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में कथित कैमिकल हमले के बाद अमेरिका ने सीरिया में 59 क्रूज मिसाइलें दागी थीं। असद सरकार के कैमिकल हमले की दुनियाभर में आलोचना हुई, लेकिन रूस मुस्तैदी से असद अल-बशर के साथ खड़ा दिख रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |