Dakhal News
21 January 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वच्छाग्रह और ‘पंचामृत’ के जरिए देश में बड़ा बदलाव करने की जरूरत है। चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी के अवसर पर पीएम ने देश की जनता से अपील की कि स्वच्छता मिशन को सफल बनाकर वे महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सत्याग्रह का लक्ष्य देश को आजादी दिलानी थी वहीं, स्वच्छाग्रह का लक्ष्य देश को क्लीन इंडिया में बदलने का है। गांधी के सत्याग्रह के 5 अहम तथ्य को ‘पंचामृत’ बताते हुए पीएम ने कहा कि सत्याग्रह, जन शक्ति, स्वच्छता और शिक्षा, महिलाओं की स्थिति में सुधार,अपने हाथ से काते गए वस्त्र ये ऐसे पंचामृत थे जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि भारत की पहचान एक स्वच्छ देश के तौर पर हो इसके लिए हमें पूरी कोशिश करनी चाहिए। मोदी ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह एक पारस है। मोदी ने कहा कि हर घर में शौचालय, स्वच्छता के मामले में बापू के अधूरे सपने को पूरा करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि आज राज्यों में इस बात को लेकर प्रतिस्पर्धा हो रही है कि कौन राज्य पहले खुले में शौच रहित राज्य का सम्मान पाएगा।
पीएम ने कहा कि सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और केरल खुले में पूरी तरह शौच मुक्त राज्य बन गए हैं। वहीं, गुजरात, हरियाणा और उत्तराखंड इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गंगा किनारे बसे गांवों में भी कचरे के प्रबंधन की योजना लागू की जा रही है। उन्हे उम्मीद है कि गंगा तट भी पूरी तरह खुले में शौच मुक्त हो जाएगा। मोदी ने रेलवे में गंदगी के ट्वीट पर तुंरत कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा कि रेलवे में गंदगी पर तुरंत ऐक्शन लिया जाता है। यह अभूतपूर्व प्रयास है।
Dakhal News
10 April 2017
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|